WI vs SA 5th T20: Quinton de Kock surpassed India's KL Rahul in series decider | Oneindia Sports

2021-07-04 44

Quinton de Kockscored 60 runs in 42 balls with the help of 4 fours and 2 sixes, this was Cock's 9th half-century in T20 International, along with his half-century innings, the South African wicketkeeper also made a special record. Named after, de Kockhas become the highest run-scorer as a wicketkeeper in a bilateral T20I series, in this series the South African wicketkeeper scored a total of 255 runs with 3 half-centuries, in doing so he surpassed India's KL Rahul.

क्विंटन डीकॉक ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 60 रन बनाने में सफल रहे, टी-20 इंटरनेशनल में कॉक का यह 9वां अर्धशतक था, अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, डीकॉ़क एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इस सीरीज में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने 3 अर्धशतक के साथ कुल 255 रन बनाए, ऐसा कर उन्होंने भारत के केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, केएल राहुल ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीररीज के दौरान बतौर विकेटकीपर खेलते हुए कुल 224 रन बनाए थे।

#WIvsSA #5thT20I #QuintondeKock